चिड़ावा, 05 दिसंबर 2024: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया बालिका महाविद्यालय में गुरुवार को छात्राओं के लिए केरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी, जयपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं को केरियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सेमिनार में मुख्य वक्ता और अतिथि के रूप में सीएस सुनील कुमार शर्मा ने छात्राओं को अपने केरियर के सही चुनाव में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विशेष रूप से कॉमर्स क्षेत्र में 12वीं के बाद उपलब्ध संभावनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि छात्राएं अपने हुनर को पहचानकर सही दिशा में आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद मिलने वाले अवसरों और इस क्षेत्र में संभावनाओं को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या सुनिता शर्मा ने छात्राओं को केरियर की योजना बनाने और अपनी रुचि व लक्ष्य को पहचानने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि समय पर सही निर्णय लेकर ही अपने सपनों को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने अपने केरियर से संबंधित सवाल पूछे, जिनका समाधान सीएस सुनील कुमार शर्मा ने किया। छात्राओं ने इस सेमिनार को प्रेरणादायक और मार्गदर्शक बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं और स्टाफ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।