चिड़ावा, 14 अप्रैल 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गर्ल्स पॉवर महिला मंडल, चिड़ावा के तत्वावधान में शुक्रवार को न्यू क्रिश एकेडमी, चिड़ावा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक कदम वित्तीय साक्षरता की ओर” अभियान के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य समुदाय विशेषकर युवाओं को वित्तीय मामलों में जागरूक बनाना तथा उन्हें डिजिटल और बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में विकास कुलहरी, प्रमोद शर्मा, रोहित और रवि शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन की सराहना की।
शिविर का संचालन व प्रशिक्षण
शिविर का संचालन मीनाक्षी सैनी, कोऑर्डिनेटर (AROH फाउंडेशन) द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेनदेन के सुरक्षित उपाय, तथा ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में भी विस्तार से बताया।

शिविर का उद्देश्य
गर्ल्स पॉवर महिला मंडल की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय को बैंकिंग प्रणाली, बचत, बीमा, निवेश, तथा डिजिटल वित्तीय लेनदेन जैसे विषयों पर बुनियादी जानकारी देना था, ताकि आमजन आर्थिक रूप से सशक्त बनें और किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से बच सकें।