चिड़ावा, 15 मई 2025: शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति चिड़ावा की बैठक गुरुवार को वार्ड संख्या 10 स्थित राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के समीप गली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरनारायण मान ने की। बैठक में समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए।

संस्था के सचिव किशोर सिंह बजाड़ ने जानकारी दी कि बैठक की शुरुआत में पुलवामा बलिदान में वीरगति को प्राप्त हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों द्वारा दिव्यांगजनों की मौजूदा समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से सहायता के उपायों और योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस दौरान आवश्यक आवेदन पत्र तैयार किए गए। इनमें तीन दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन स्कूटी के आवेदन, एक व्हीलचेयर, एक ट्राई साइकिल और एक सिलाई मशीन के लिए आवेदन शामिल थे। समिति ने यह निर्णय लिया कि इन आवेदनों को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द भेजा जाएगा ताकि लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके।

इस बैठक में समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष गंगाधर वर्मा, गुलनाज जांगिड़, संदीप शर्मा, जगदीश प्रसाद, मंजू कंवर, सुरजीत, कमलेश देवी, मनोज, सुरेंद्र, सुमन देवी, निर्मला देवी, दिलीप कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिव्यांगजनों के हित में अपनी राय रखी और सहयोग का आश्वासन दिया।
समिति द्वारा यह भी तय किया गया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे दिव्यांगजनों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। बैठक के समापन पर उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।