Friday, June 13, 2025
Homeबुहानाकुहाड़वास में दीपक ज्ञान कुटीर पुस्तकालय में जुटे ग्रामीण, उपराष्ट्रपति के सादगीपूर्ण...

कुहाड़वास में दीपक ज्ञान कुटीर पुस्तकालय में जुटे ग्रामीण, उपराष्ट्रपति के सादगीपूर्ण जीवन और प्रेरणादायक यात्रा को किया याद, मिठाई बांटकर मनाया जन्मदिन

बुहाना: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा बुहाना ब्लॉक के कुहाड़वास गांव में एक सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दीपक ज्ञान कुटीर पुस्तकालय में ग्रामीणों ने एकत्र होकर आपस में मिठाई बांटकर और उपराष्ट्रपति के स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना कर उत्सवपूर्वक जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय जाट महासंघ के बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने किया।

इस अवसर पर मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने एक साधारण किसान परिवार से निकलकर कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर शिक्षा हासिल की और वकालत में प्रतिष्ठा अर्जित करते हुए देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक तक का सफर तय किया। उन्होंने बताया कि धनखड़ ने विभिन्न जिम्मेदारियों पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया है और उनका जीवन आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में अध्यापिका सुलोचना ने अपने संबोधन में बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का ससुराल झारोड़ा गांव में है, जो कुहाड़वास से नजदीक स्थित है। उन्होंने कहा कि उनकी ननद सरोज लता की बुआ सुदेश, उपराष्ट्रपति धनखड़ की पत्नी हैं और धनखड़ उनके पारिवारिक संबंध में फूफा लगते हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति की सरलता और आत्मीय स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि जब भी वे क्षेत्र में आते हैं, तो स्थानीय लोगों से आत्मीयता से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने भी उपराष्ट्रपति के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया और उन्हें देश का गौरव बताया। सभी ने एक स्वर में यह कामना की कि धनखड़ अपने नेतृत्व से देश को आगे बढ़ाते रहें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में शामिल थे — मनुदीप चौधरी, कौशिल्या, सुमन भालोठिया, रिंकू, सपना कुल्हार, गुलशन, मनीषा, शकुंतला, मुस्कान, निकिता, अंजली, अमन, सुमित, महेश, अजय, अरुण, हितेश, अरुण कुमार जांगिड़, धर्मवीर, सचिन, पिंकी कुल्हार, बबली, लक्ष्मी कुल्हार और मंजीत।

सभी ने मिलकर मिठाइयां वितरित कीं और कहा कि उपराष्ट्रपति का जीवन संघर्ष, सेवा और सादगी का प्रतीक है, जिससे देश के नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। ग्रामीणों ने आशा जताई कि उनका नेतृत्व और अनुभव आने वाले समय में भी देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!