परिवार ने युवक के सुरक्षित लौटने की लगाई गुहार, बुहाना थाना में दी शिकायत
बुहाना, 26 फरवरी 2025: तहसील क्षेत्र के बडबर गांव का एक युवक 23 फरवरी 2025 को सुबह से घर से लापता है। युवक का नाम पंकज पुत्र बसंत कुमार मास्टर उम्र 33 वर्ष है।
सुबह घर से निकला, फिर नहीं लौटा
परिजनों के अनुसार, पंकज रविवार सुबह 8 बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

युवक की पहचान
लापता युवक के पैरों में चप्पल थी और परिजनों ने आमजन से युवक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
संपर्क करें
यदि किसी को पंकज के बारे में कोई जानकारी मिले तो बुहाना थाना या मोबाइल नंबर 9660066635, 7891107656 पर संपर्क करें।

पुलिस ने शुरू की जांच
परिजनों द्वारा बुहाना थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीण भी युवक को ढूंढने में सहयोग कर रहे हैं।
समाचार झुंझुनू 24 अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि आप भी यूवक को ढूंढने में मददगार बने।