कांकेर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने ठगी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। आरोपियों ने नमक को रंग कर उसे पोटाश खाद के रूप में बेचने की ठगी की। इस संगठित गिरोह ने कई राज्यों में किसानों को ठगा। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फैक्ट्री में हो रही थी ठगी की तैयारी
इस ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने खुद की फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी, जहां नमक को रंग कर नकली पोटाश खाद तैयार किया जाता था। इसे ट्रकों के जरिए कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था। ठगी का यह तरीका किसानों को भ्रमित कर उनके साथ आर्थिक नुकसान पहुंचाने का एक बड़ा षड्यंत्र था।
मामले का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब 2 जुलाई को पखांजूर थाना क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा एक ट्रक (क्रमांक आरजी 11 जीबी 9189) से खाद बरामद की गई। जांच के बाद पाया गया कि यह खाद नकली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 147/2024 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 3(5), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस, और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच टीम का गठन
कांकेर जिले के एसएसपी आइके इलेसेला ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला की निगरानी में एक विशेष जांच टीम का गठन किया। थाना प्रभारी किशोर केंवट के मार्गदर्शन में पखांजूर पुलिस की एक टीम राजस्थान भेजी गई। जांच में यह सामने आया कि नकली खाद का परिवहन नावा सिटी, राजस्थान से किया गया था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि फैक्ट्री में नमक को रंगकर पोटाश खाद के रूप में पैक किया जाता था और इसे विभिन्न राज्यों में सप्लाई किया जाता था।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में नावा सिटी, राजस्थान स्थित श्री जैन केम फूड के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन को मुख्य आरोपी पाया गया। ये लोग अधिक मुनाफे के लालच में नमक को रंगकर नकली पोटाश खाद तैयार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी ये नकली खाद सप्लाई कर किसानों को धोखा दे रहे थे।
कंपनियों के नाम से हो रही थी पैकिंग
शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना, निवासी जयपुर, जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड और हाईटेक बायोटेक्नोलॉजी के नाम से प्रिंटेड बारदाना पहुंचाते थे, जिसमें नकली पोटाश खाद की पैकिंग की जाती थी। इन दोनों ने अपनी फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बिल द्वारा इन नकली खादों की बिक्री की और ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह के माध्यम से ट्रकों में लोड करवा कर विभिन्न राज्यों के विक्रेताओं को भेजा जाता था।
गिरफ्तारियां और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने नावा सिटी, राजस्थान से चार आरोपियों—विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन, और ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पखांजूर लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया।