चिड़ावा (झुंझुनूं): पुष्कर में 9 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन में चिड़ावा क्षेत्र से जाट समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के लोग अधिकतम संख्या में पुष्कर पहुंचकर अपनी एकता का परिचय देंगे। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा ने की और समाज के नेताओं ने सम्मेलन को जाट समाज की शक्ति, संगठन और गौरव का प्रतीक बताया।
चिड़ावा में हुई बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक में पार्षद योगेंद्र कटेवा, मदन डारा, विनोद झाझडिया, चरण सिंह, राकेश भुकर, रजनीकांत मान, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां और सरपंच आनंद झाझडिया ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि पुष्कर में आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक सम्मेलन समाज के सामूहिक उत्थान का प्रतीक बनेगा। प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया और एकजुट होकर समाज की एकता व सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।
समाज की शक्ति और संगठन का प्रतीक बनेगा सम्मेलन
बैठक में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी, जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र कोठारी और ब्लॉक उपाध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र महला ने कहा कि पुष्कर सम्मेलन समाज की एकजुटता और गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जाट समाज की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
युवाओं और समाज की भागीदारी पर जोर
कार्यक्रम में रणवीर सिंह थालौर, रूपचंद श्योराण, अजित मुरादपुर और तेजा सेना के चिंटू आर्य ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब वह शिक्षा, संगठन और सहयोग के सिद्धांतों पर आगे बढ़े। वक्ताओं ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पुष्कर पहुंचने और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
बड़ी संख्या में समाज जन रहे उपस्थित
बैठक में रमेश ढाका, महेंद्र गजराज, कैप्टन सुमेर सिंह, जयसिंह चाहर, गुलझारी नूनियां, सत्यवीर सिंह मेचू, कैप्टन हरलाल डांगी, बलबीर भगासरा, अमित डांगी, रतनवीर धनखड़, सुरेश बराला, राजकुमार गजराज, प्रदीप राव, नरसी सिंह, संजय पचार, विरेंद्र पचार, ईश्वर राव, रोहिताश राव, मास्टर हनुमान प्रसाद, नवीन कुल्हार, महावीर लुणायच, सूबेदार रणजीत भगासरा, विरसिंह हलवान, पीटीआई ज्ञानसिंह, और सूबेदार देवेंद्र मेचू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा नेता मनीष थालौर ने किया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने पुष्कर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।





