पिलानी, 27 अप्रैल 2025: जिला वुशु संघ के तत्वावधान में 29 अप्रैल, 2025 को पिलानी के कल्याण मंडपम में जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्गों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत सुबह 7:00 बजे होगी।

संघ के सचिव आचार्य पी एस शेखावत ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी, 1985 से 31 दिसंबर, 2016 के बीच जन्मे खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 22 किलो से लेकर 100 किलो और उससे अधिक के भार वर्गों में मुकाबले होंगे।
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे।

प्रतियोगिता स्थल पर संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार अरडावतिया, उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, कैलाश व्यास लीखवा, राजपाल लुणायच, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षक कमल सिंह, अजय कुमार, रिंकू सैनी, वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार सैनी, विक्रम सैनी, नितिन राठौड़, अजीत सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, लोकेश कुमार डाडा, दीपक अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र सिंह शेखावत, हिमांशी, गरिमा नायक, सुनील सिंह, अभय सिंह, कुमारी गुलशन, संजय कुमार शर्मा और रवि धर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।