चिड़ावा: शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाएं अब धार्मिक स्थलों तक पहुंच गई हैं। रविवार को चिड़ावा की गौशाला रोड पर स्थित सर्व कार्य सिद्ध बालाजी धाम मंदिर में दोपहर के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी मनोज तामड़ायत दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर मंदिर को ताला लगाकर घर गए थे। शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर जब वे दोबारा मंदिर लौटे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और भीतर भगवान बालाजी के ऊपर लगा चांदी का छत्र गायब है।
पुजारी के अनुसार कि छत्र की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये हो सकती है। उन्होंने बताया कि मंदिर मुख्य सड़क के किनारे है, बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना तत्काल चिड़ावा थाने में दी गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने मांग की है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीरता दिखाए और चोरी की इस घटना में शामिल दोषियों को शीघ्र पकड़ा जाए।