यमुना जल समझौते को पुरानी डीपीआर से ही लागू करवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत श्योपुरा-गोदारा का बास में आज 25वें दिन भी धरना जारी रहा।
धरने का नेतृत्व करने वाले युवा नेता विक्रांत जाखड़ ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान सरकार को झुंझुनू जिले को पुरानी डीपीआर से ही यमुना नहर का पानी देना होगा। जब तक पुरानी डीपीआर से समझौता लागू नहीं होगा, तब तक किसानों का यह आन्दोलन जारी रखा जाएगा।
धरने पर ये रहे मौजूद
25वें दिन किसान संगठन के पवन डांगी, सतपाल डांगी, मुकेश डांगी, नितेश डांगी, होशियार सिंह गोदारा, रामस्वरूप गोदारा, मानसिंह मेघवाल, गुरदयाल मेघवाल, नीरज धत्तरवाल, हजारीलाल सैनी, कुलदीप भास्कर, योगेश डांगी, इंद्रपाल गोदारा, उम्मेद डांगी, सत्य नारायण मेघवाल, श्रवण हलवाई आदि धरने पर मौजूद रहे।