पिलानी: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय से सम्बद्ध ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति व फॉल्ट रिपेयरिंग के काम प्रभावित हो सकते हैं। विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत तकनीकि कर्मचारियों ने गुरूवार से कार्य बहिष्कार कर दिया है।
टेक्निकल स्टाफ ने बैठक कर ग्रामीण इलाकों में एफआरटी टीम द्वारा काम नहीं किए जाने पर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपने के बाद कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। टेक्निकल स्टाफ के कार्य बहिष्कार से इलाके के 9 जीएसएस व 40 फीडर का काम प्रभावित होगा।
आपको बता दें कि विद्युत विभाग में “फॉल्ट रेक्टीफिकेशन टीम” (Fault Rectification Team), एक ऐसी टीम होती है जो बिजली की समस्याओं, जैसे कि फॉल्ट या खराबी, को ठीक करने के लिए बनाई जाती है। यह टीम बिजली आपूर्ति में किसी भी बाधा को जल्द से जल्द ठीक करने का काम करती है, ताकि उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के बिजली मिलती रहे।
पिलानी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 अलग-अलग एफआरटी टीम कार्यरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे टेक्निकल स्टाफ ने बताया कि दोनों टीमें पिलानी शहर में ही काम कर रही हैं, ग्रामीण क्षेत्र में एफआरटी टीम नहीं जाती। इस मामले में कुछ दिन पहले भी सहायक अभियंता से वार्ता की गई थी, तब सहायक अभियंता ने एफआरटी टीम को ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं को संभालने के लिए आदेश जारी किए थे। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद एफआरटी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जा रही।

सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपने वालों में बिजेंद्र यादव, राकेश दादरवाल, अनिल तानाण, राकेश कुमार, शंकर, संदीप कुमार, संत कुमार, जगदीश, गुलशन, सत्यवीर जांगिड़, विकास कुमार, राकेश, सुरेन्द्र, दिनेश शर्मा, मनीष, संजीव कुमार, संदीप, प्रमोद, मनमोहन सिंह, मुकेश कटारिया, अशोक, विमल, विकास, विनोद आदि तकनीकि कर्मचारी शामिल थे।