झुंझुनूं, 27 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के उद्देश्य से राष्ट्रीय जाट महासंघ के तत्वावधान में नंगली निर्वाण स्थित केड शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के उपाध्यक्ष कैप्टेन शिवप्रसाद चौधरी के मार्गदर्शन तथा बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगडिया एवं महासंघ के सचिव सुनील काजला के संयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च भी निकाला। मार्च के दौरान ग्रामीणों ने देश की एकता व अखंडता के प्रति अपने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया और आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से आतंकियों तथा उनके संरक्षकों के खिलाफ शीघ्र एवं सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च में अनेक गणमान्य ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- बलौदा निवासी थानसिंह
- PTI हरेंद्र पायल
- तेतरवाल निवासी हरसुख
- मिठारवल के जितेंद्र
- जांगिड़ गांव के रूडमल
- बड़ाऊ के नरेश, राकेश जितरवाल और अनिल बगडिया
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र यादव (सूबेदार), रामसिंह यादव, दीपक सैनी, अम्मीलाल यादव, हवलदार संपत सिंह, विनोद जिनड़, मुकेश शर्मा, मुकेश खारवाल, प्रिंस खारवाल, हरिसिंह खारवाल, अनिल खारवाल, राजेंद्र मेहरा और भोमसिंह सैनी सहित अन्य कई ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ देशव्यापी एकजुटता का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ की गई किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने मांग की कि इस जघन्य हमले के दोषियों को शीघ्र पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

कैप्टेन शिवप्रसाद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “देश की सुरक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें आतंक के खिलाफ हर स्तर पर एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।”
अनिल बगडिया और सुनील काजला ने भी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में सदैव संगठित रहें और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।