हुगली, पश्चिम बंगाल: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स (पैरा कमांडो) के जवान गौरव मुखर्जी के पैतृक घर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘गौरव का सिर चाहिए’ जैसे संदेश वाला धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। यह पोस्टर शनिवार, 26 अप्रैल की रात उनके धनियाखाली क्षेत्र के गांव स्थित घर की दीवार पर देखा गया।

पोस्टर में दी गई खौफनाक धमकी
मैन्युअल रूप से लिखे गए इस पोस्टर में बंगाली भाषा में यह चेतावनी दी गई थी कि –
“अगर हिंदुओं को बचाया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे और बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे।”
पोस्टर में वर्तनी की कुछ त्रुटियां थीं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी शिक्षित व्यक्ति का कार्य नहीं हो सकता।
FIR दर्ज, CCTV में दिखे चार संदिग्ध
गौरव मुखर्जी के परिवार द्वारा धनियाखाली थाने में त्वरित शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा पास के CCTV फुटेज खंगालने पर दो स्कूटर पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी संगठित आतंकी नेटवर्क की साजिश है या स्थानीय असामाजिक तत्वों की करतूत।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, अधिकारी पहुंचे घर
हुगली ग्रामीण पुलिस जिले के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत गौरव के घर पहुंचे और परिवार से बातचीत की। घर के बाहर CCTV कैमरे लगवाए गए हैं और एक पुलिस पिकेट की तैनाती की गई है।
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया:
“हम इस मामले को उच्च प्राथमिकता से देख रहे हैं। घर की निगरानी के लिए तकनीकी और भौतिक दोनों प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।”
देशभक्ति को मिली चुनौती
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में कश्मीर के उधमपुर में पश्चिम बंगाल के ही एक अन्य सैनिक झंटू अली शेख शहीद हुए थे। अब उसी यूनिट में तैनात गौरव मुखर्जी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह न केवल सेना के मनोबल पर चोट है बल्कि आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाता है।