लखनऊ, उत्तर प्रदेश: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर विवादित टिप्पणी करने के कारण लोक गायिका और तथाकथित कवयित्री नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ निर्भीक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
पहलगाम हमले पर विवादित बयान
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। नेहा सिंह राठौर ने इस हमले पर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर कई विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में भारी विरोध का कारण बनीं।

कवि अभय प्रताप सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर लगातार देश विरोधी बातें कर रही हैं और दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए टिप्पणी कर रही हैं। उनके बयान शांति और व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ सकता है।
पाकिस्तान में हो रही है प्रशंसा
नेहा सिंह राठौर के इन बयानियों की पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है। उनकी टिप्पणियां पाकिस्तान की मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं, और वहां उनकी प्रशंसा की जा रही है। पाकिस्तान में उनके बयान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसे बयान से यह सवाल उठ रहा है कि क्या नेहा सिंह राठौर जानबूझकर पाकिस्तान के लिए सहानुभूति का माहौल तैयार कर रही हैं।
भाजपा विधायक ने आरोपित किया आईएसआई एजेंट
इस मामले में गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी सख्त कदम उठाया है। उन्होंने लोनी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने कहा कि नेहा सिंह राठौर के बयान भारत के खिलाफ एक संगठित प्रोपेगेंडा के रूप में सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर भारत में आईएसआई के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं, जो कट्टरपंथी देश से फंडिंग लेकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं।

पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार
वहीं, पाकिस्तान के समर्थन में की गई टिप्पणी पर भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। रामपुर जिले के 19 वर्षीय युवक मोनिश ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा था। यह टिप्पणी लोगों के लिए विवादास्पद हो गई और इस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मोनिश आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और वह एक सैलून में काम करता था।
एसीपी सूरजपुर बीएस वीरकुमार ने बताया कि आरोपी युवक की इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणी को लेकर गंभीर कार्रवाई की गई है। आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।