चिड़ावा: चिड़ावा शहर के नजदीक सूरजगढ़ बाइपास पर महिंद्रा एजेंसी के पास देर शाम को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार मुकेश पुत्र बृजलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मुकेश की उम्र 42 वर्ष है और वह सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है, फिलहाल चिड़ावा में रह रहा था। अचानक सामने आए नंदी से टकराने पर उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई।
जीवन ज्योति रक्षा समिति ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के कार्यकर्ता अशोक जांगिड़ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल मुकेश को चिड़ावा राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही डॉ. भानु प्रकाश भास्कर ने वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण और नर्सिंग स्टाफ की मदद से प्राथमिक उपचार दिया।
हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया घायल
डॉक्टरों ने जांच में पाया कि चोटें गंभीर हैं, इसलिए मुकेश को उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे सीकर अस्पताल ले जा रहे हैं।





