विश्व क्षय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित
झुंझुनूं, 24 मार्च 2025: विश्व क्षय दिवस के अवसर पर झुंझुनूं जिले की 144 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत के रूप में घोषित किया गया। इस अवसर पर सूचना केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में 34 ग्राम पंचायतों को सिल्वर अवार्ड और 110 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को ब्रॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सराहा स्वास्थ्य विभाग का प्रयास
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम स्तर पर किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और ये जिले को जल्द ही टीबी मुक्त बनाने में मददगार साबित होंगे।

टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंचों को मिली जिम्मेदारी
जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंचों को अब भी जागरूकता अभियान जारी रखना चाहिए। उन्होंने अपील की कि वे अपने क्षेत्र में टीबी के खिलाफ लड़ाई को और अधिक सशक्त बनाएं और जनजागरूकता फैलाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटेलाल गुर्जर ने जानकारी दी कि जिले में इस वर्ष टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया। अब यह अभियान उन पंचायतों में भी जारी रहेगा जो अभी तक टीबी मुक्त घोषित नहीं हो सकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सीबीनॉट और टूनॉट सेंटरों पर नियमित रूप से टीबी की जांच की जा रही है।
नवलगढ़ ब्लॉक ने मारी बाजी
जिला क्षय रोग अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक ने 26 ग्राम पंचायतों के साथ सर्वाधिक टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का दर्जा प्राप्त किया है।
इसके अलावा –
- खेतड़ी: 18 पंचायतें
- सूरजगढ़: 15 पंचायतें
- उदयपुरवाटी: 15 पंचायतें
- मलसीसर: 14 पंचायतें
- झुंझुनूं: 12 पंचायतें
- मंडावा: 11 पंचायतें
- चिडावा: 10 पंचायतें
- पिलानी: 10 पंचायतें
- बुहाना: 8 पंचायतें
- सिंघाना: 5 पंचायतें
सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

- खेतड़ी बीसीएमओ हरीश यादव
- उदयपुरवाटी ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर आशा सैनी
- डीआरटीबी कॉर्डिनेटर आनंद चौधरी
- सूरजगढ़ ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर दिनेश सिंह
- झुंझुनूं एसटीएलएस बबीता कुमारी
- झुंझुनूं ग्रामीण एसटीएस मंगलचंद
- सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह नेहरा
इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
- खेतड़ी राजकीय स्कूल की प्रतिभा सैनी
- महात्मा गांधी राजकीय स्कूल ओजटू की विरीका और भव्या शर्मा
- जटिया स्कूल बिसाऊ के लक्की जोशी
- डाबड़ी धीरसिंह राजकीय स्कूल की नेहा कुमारी
निक्षय मित्रों की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरपंचों से निक्षय मित्र के रूप में टीबी रोगियों को गोद लेने और उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की। इससे टीबी रोगियों को आर्थिक और सामाजिक सहयोग मिल सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने किया।
डीपीएम विक्रम सिंह, डीपीसी महेश कड़वासरा, मोहन चाहर, संजीव महला, जितेंद्र सिंह शेखावत, दिनेश मिश्रा, रविंद्र सिंह शेखावत, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश खानखेडिया, पवन कुमार खीचड़ और राकेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।