चमोली, उत्तराखंड: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच, बुधवार सुबह चमोली जिले में अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे अलकनंदा नदी पर बना झूला मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुल के टूटने से प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार, यह पुल गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब के बीच मुख्य संपर्क मार्ग था, लेकिन भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में आकर यह नष्ट हो गया।

भूस्खलन से पुल क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल
बुधवार सुबह हुए भूस्खलन से एक व्यक्ति घायल हुआ है, हालांकि किसी बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। चश्मदीदों के अनुसार, पहाड़ों से विशाल पत्थर तेजी से गिरने लगे, जिससे पुल पर भारी दबाव पड़ा और वह अचानक ढह गया। यह पुल इस मार्ग पर यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग था।
चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमों को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है। प्रशासन स्थिति का जायजा लेकर यातायात बहाल करने के लिए वैकल्पिक उपायों पर विचार कर रहा है।
#WATCH | Uttarakhand: The suspension motor bridge connecting Govindghat and Hemkund Sahib in Chamoli district has been completely damaged due to landslide. The bridge collapsed due to the impact of large boulders falling from the hill in front of Govindghat.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2025
(Video Source:… pic.twitter.com/CFHJHuheft
हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क टूटा
अलकनंदा नदी पर बना यह पुल हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का मुख्य संपर्क मार्ग था, जो अब पूरी तरह कट चुका है। हेमकुंड साहिब सिखों के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। इसके अलावा, फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। पुल के टूटने से श्रद्धालु और पर्यटक बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी, तापमान गिरा
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम लगातार बिगड़ रहा है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गौरसों और औली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी जारी है। मंगलवार को हुई भारी बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। दोपहर बाद हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन ठंड में कोई राहत नहीं मिली।

डेढ़ दर्जन गांवों में जमी बर्फ, बिजली आपूर्ति बाधित
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जोशीमठ विकासखंड के कई सीमांत गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। श्री हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ धाम, औली और गौरसों समेत कई ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी के कारण करीब डेढ़ दर्जन गांव हिमाच्छादित हो गए हैं। ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।