बगड़, 21 अक्टूबर 2024: विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए झुंझुनूं जिले की बगड़ पुलिस ने सोमवार देर रात गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से अवैध कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, जिन्हें कैंपर गाड़ी के डैश बोर्ड में छिपाकर रखा गया था। इसके साथ ही पुलिस ने बिना नंबर की कैंपर गाड़ी भी जब्त की है।
बगड़ थानाधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सज्जन (21) पुत्र रामस्वरूप पूनिया, निवासी भुतिया का बास तन कांट, थाना धनूरी और अनुज कुमार (22) पुत्र मनोज कुमार, निवासी शेशु गांव, बिसाऊ के रूप में हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी। इसी दौरान बगड़ बाइपास रोड से काली पहाड़ी जाने वाली सड़क पर एक बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी आती हुई दिखाई दी।
संदिग्ध गाड़ी से पुलिस की मुठभेड़
पुलिस को देखकर गाड़ी के चालक ने गाड़ी को वापस घुमा कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता से पीछा कर गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें दो युवक बैठे मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी घबरा गए। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गाड़ी के डैश बोर्ड की टूल में छिपाए हुए 2 जिंदा कारतूस होने की बात कबूल की।
कारतूस और गाड़ी जब्त
पुलिस ने मौके पर ही दोनों कारतूसों को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। मामले को लेकर बगड़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।