पिलानी में पानी का संकट इस कदर विकराल हो चुका है कि रोजाना किसी न किसी मोहल्ले में वहां के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के वार्ड नं 25 के ढेढ़ाणी मोहल्ले के महिला-पुरूषों ने 2 दिन पहले धींधवा रोड़ को जाम किया था। आज फिर उसी जगह मोहल्लेवासी धरना दे कर बैठ गए।
लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा बोरिंग से पानी की सप्लाई न्यायसंगत तरीके से नहीं की जा रही है। कहीं तो पूरे दिन पानी उपलब्ध है और कहीं जरा भी नहीं पानी नहीं मिल रहा। सोमवार, 27 मई को यहां धरने पर पहुंचे जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों को समझा बुझाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि सोमवार को धरने के बाद जलदाय विभाग द्वारा चोक हुई सप्लाई लाइन को खुलवा दिया गया था, लेकिन उससे अब लाल रंग का पानी सप्लाई हो रहा है। इसके अलावा वाल्व लगाने की बात पर भी यहां मोहल्ले के लोग ही आमने-सामने हो गए। जलदाय विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में वाल्व लगाने के लिए खड्डा खोदा गया, लेकिन कुछ महिलाएं विरोध करने लगीं।
बाद में वार्डवासियों के साथ धरने पर बैठे पार्षद राजकुमार नायक की सूचना पर पिलानी पुलिस मौके पर पहुंची और वाल्व लगाने का विरोध कर रही महिलाओं को समझाया। पुलिस की उपस्थिति में जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने वाल्व लगाने की कार्रवाई फिर से शुरू की। जल संकट पर वार्ड नं 25 के निवासियों के धरने का समर्थन करने पहुंचे पार्षद राजकुमार नायक ने कहा कि पिलानी की जनता को एकजुट होकर कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से अपने हक के पानी की मांग को लेकर आन्दोलन करना होगा, तभी इस संकट का स्थाई समाधान हो सकता है।
समाचार लिखे जाने तक भीषण गर्मी के बावजूद वार्डवासियों का धरना जारी है और उनका कहना है कि जब तक जलदाय विभाग समस्या समाधान के लिए शुरू किया गया काम पूरा नहीं करता, तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उधर धरने और रास्ता जाम के बाद सक्रिय हुए जलदाय विभाग के कर्मचारी वाल्व लगाने की कार्रवाई में जुटे हैं।
धरने पर ये रहे मौजूद
जलापूर्ति संकट को लेकर धरने पर पार्षद राजकुमार नायक के साथ महेंद्र सैनी, कपिल, सुभाष सैनी, मानसिंह सैनी, कान्हीलाल, तारा देवी, कृष्णा देवी, सरोज, कौशल्या, किरण, सुनीता, सुमन, कौशल्या देवी, मीना, ललिता, मनीषा, बरजी देवी, कौशल्या देवी, आशा, पुष्पा शर्मा, मुकेश देवी, आशा देवी, अनीता देवी, रचना देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।