रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस और यूक्रेन के बीच जारी 39 महीने पुराने युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में लगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने यूक्रेनी शहरों पर हुए अब तक के सबसे बड़े रूसी हमले को ‘गलत और अमानवीय’ करार देते हुए कहा कि वे पुतिन से “खुश नहीं हैं” और “निराश हैं”।
“पुतिन से खुश नहीं हूं, वे लोगों को मार रहे हैं”: ट्रंप
रविवार देर रात न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन हवाई अड्डे पर वाशिंगटन लौटने से पहले ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में रूस के आक्रमण की निंदा करते हुए कहा –
“मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हो गया है। वे बहुत से लोगों को मार रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल खुश नहीं हूं।”

ट्रंप की यह टिप्पणी यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से हुए रूसी हमले के बाद आई है, जिसमें राजधानी कीव समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया।
रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला
शनिवार और रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर 39 महीने के युद्ध का सबसे बड़ा हमला किया। इस भीषण हवाई हमले में कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। इनमें 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन शामिल थे।
हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भारी पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हमले का मुख्य केंद्र कीव, जीटोमीर, खारकीव और ओडेसा जैसे प्रमुख शहर रहे।
जेलेंस्की का अमेरिका पर कटाक्ष
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद टेलीग्राम पर पोस्ट जारी करते हुए अमेरिका और पश्चिमी देशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा –
“अमेरिका की चुप्पी और अन्य देशों की निष्क्रियता से पुतिन का हौसला बढ़ा है। रूस का यह आतंकी हमला उस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त है।”
जेलेंस्की की इस प्रतिक्रिया से यह साफ है कि अमेरिका की सैन्य मदद में आई कमी और राजनीतिक असमंजस को लेकर यूक्रेन गहरी चिंता में है।

रूसी मंत्रालय का दावा – 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए
इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार-रविवार की रात यूक्रेन द्वारा रूस की हवाई सीमा में भेजे गए 95 ड्रोन को मार गिराया गया। इनमें से 12 ड्रोन राजधानी मास्को की ओर बढ़ रहे थे।
रूस ने इसे “रक्षात्मक जवाबी कार्रवाई” करार दिया है जबकि पश्चिमी जगत इसे नागरिक ठिकानों पर हमला मान रहा है।
अमेरिका और यूरोपीय संघ की रणनीति में मतभेद
जहां एक ओर यूरोपीय संघ और ब्रिटेन रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की वकालत कर रहे हैं, वहीं ट्रंप प्रशासन इन कदमों से खुद को दूर रख रहा है। ट्रंप ने नए प्रतिबंधों का समर्थन करने से इनकार कर दिया है, जिससे अमेरिका की भूमिका को लेकर वैश्विक मंच पर सवाल उठ रहे हैं।