श्रीगंगानगर, राजस्थान: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रग्स तस्करी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों के बॉर्डर क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में 40 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। यह घटना एक महीने में दूसरी बार हुई है जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई है। इससे पहले, 15 जून को श्रीगंगानगर के कैलाश पोस्ट और पीएस 44 गांव में 60 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई थी।
ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी
विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान के एक हजार किलोमीटर से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के कारण यहां ड्रग्स की तस्करी करना तस्करों के लिए अपेक्षाकृत आसान हो गया है। साथ ही, पंजाब सीमा पर बढ़ती सुरक्षा सख्ती भी तस्करों को राजस्थान की ओर धकेल रही है। पिछले एक महीने में, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से करीब 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स भेजी जा चुकी है।
हेरोइन के पीले पैकेट
अनूपगढ़ के SHO अनिल कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों को गांव 30 एपीडी के एक खेत में पीले रंग के पैकेट मिले। मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान, करतार सिंह के खेत में यह पैकेट दिखाई दिए। जब पैकेटों को खोला गया, तो उनमें 4 किलो हेरोइन बरामद हुई। अधिकारियों का मानना है कि यह हेरोइन कुछ दिन पहले पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई होगी।
बीकानेर में भी मिली हेरोइन
बीकानेर के नेमीचंद बीओपी क्षेत्र में भी रेत में दबी हुई 10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। 15 जुलाई को इस क्षेत्र में पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजी थी। बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को इसकी जानकारी थी, और उसी रात समेजा कोठी निवासी हरदीप को हेरोइन लेते समय गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 17 जुलाई को पास के खेतों में छिपाई गई एक बाइक भी बरामद हुई, जिसका उपयोग हेरोइन की तस्करी में किया गया था।
ड्रोन से गिराई गई हेरोइन
15 जून को अनूपगढ़ में बॉर्डर एरिया से 60 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी। अनूपगढ़ के 13K कैलाश पोस्ट में ड्रोन के जरिए इसकी सप्लाई की गई थी। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर पैकेट गिरा दिए थे। इस दौरान लगभग 25 राउंड फायर किए गए। वहीं, 6 किलो ड्रग्स लेने आए तस्करों और पुलिस के बीच भी फायरिंग हुई थी।
सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और उपाय
राजस्थान की सीमा पर लगातार हो रही ड्रग्स तस्करी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस तस्करी को रोकने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से गिराई गई हेरोइन को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा।
इस घटना से जुड़े तस्करों की तलाश जारी है और सीमा सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र में निगरानी और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।