वायरल वीडियो: मोतिहारी (बिहार) में एक अत्यंत चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक लड़की आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेट गई और गहरी नींद में सो गई। यह घटना चकिया रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहाँ एक ट्रेन के ड्राइवर ने समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रैक पर लेटी लड़की की जान बचा ली।
घटना का विवरण
मृत्यु की इच्छा से ग्रस्त लड़की ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर ट्रेन का इंतजार किया। गहरी नींद में सो जाने के कारण उसे ट्रैक पर ही रहना पड़ा। ट्रैक पर गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने लड़की को ट्रैक पर देखा और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने में सफलता प्राप्त की। ट्रेन ट्रैक पर लेटी लड़की के ठीक नजदीक आकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
लोको पायलट ने लड़की को नींद से जगाया
लोको पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए ट्रेन से उतरकर लड़की को नींद से जगाया। इसके बाद, स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रैक से हटा दिया गया। घटना के दौरान, स्थानीय महिलाएं लड़की को रेलवे ट्रैक से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गईं। हालांकि, लड़की ने मदद की कोशिशों के दौरान चीख-चीखकर ‘मुझे मरना है’ कहकर विरोध किया।
स्थानीय महिलाओं और अन्य लोगों ने लड़की को जबरदस्ती रेलवे ट्रैक से हटाकर सुरक्षित रूप से उसके घर पहुंचाया। इस तरह की सहायता और समझदारी ने एक संभावित ट्रैजेडी को टाल दिया।
विडियो देखें:
आत्महत्या करने गई थी..लेकिन आ गई नींद#बिहार : #मोतिहारी के #चकिया #रेलवे_स्टेशन पर एक लड़की आत्महत्या करने पहुंची और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के इंतजार करते हुए सो गई. जानकारी के मुताबिक युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर लेटी थी लेकिन ट्रेन चालक ने #इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवती की… pic.twitter.com/346aCErmA8
— Prashant mishra Hardoi (@PM_HARDOI) September 10, 2024