Thursday, November 21, 2024
Homeदेशभोपाल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म: आक्रोश में उबला प्रदेश,...

भोपाल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म: आक्रोश में उबला प्रदेश, स्कूल सील, आरोपी टीचर कासिम रेहान की गिरफ्तारी के बाद सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में हुई तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के आरोपी एक निजी स्कूल का शिक्षक है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल को सील कर दिया गया है। इस घटना ने न केवल बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं बल्कि समाज में व्याप्त विकृति को भी उजागर किया है। आरोपी टीचर कासिम रेहान की गिरफ्तारी के बाद सामने आए तथ्य और खुलासे और भी ज्यादा चौंकाने वाले हैं।

आरोपी का मोबाइलः पोर्नोग्राफी का अड्डा

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के मोबाइल में 100 से अधिक पोर्नोग्राफी क्लिपिंग्स मौजूद थीं, जिनमें से अधिकतर मासूम बच्चियों के साथ यौन हिंसा से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। उसने बताया कि स्कूल में फ्री समय में वारदात से पहले पोर्न क्लिप देखी थी। इसके कुछ ही देर बाद उसे वॉशरूम में जाती बच्ची दिखी। वॉशरूम में उसने बच्ची से अश्लील हरकत की।

बता दें, बुधवार को कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

4-5 दिन से मासूम बच्ची के स्कूल आने, क्लास से बाहर जाने और वॉशरूम तक जाने की निगरानी कर रहा था। घटना वाले दिन बच्ची जब वॉशरूम गई, तो वह भी उसके पीछे-पीछे चला गया। वॉशरूम में उसके साथ गलत काम किया। यह पूरा घटनाक्रम दो से ढाई मिनट के अंदर हुआ। इसके बाद बच्ची अपने क्लास रूम में चली गई।

बच्ची को किसी को नहीं बताने की दी हिदायत

आरोपी ने वारदात के बाद बच्ची की एक्टिविटी की निगरानी की थी। घटना के करीब आधे घंटे बाद बच्ची दोबारा क्लास रूम से बाहर निकली, तब बच्ची को वॉशरूम में हुई घटना किसी को भी नहीं बताने के बारे में हिदायत दी थी। साथ ही टॉफी का लालच दिया था।

आरोपी के मोबाइल में दो महिला मित्रों से चैटिंग मिली

आरोपी के मोबाइल में उसकी दो महिला मित्रों से चैटिंग भी मिली है। इनमें से एक महिला मित्र से आरोपी की पिछले 18 महीने से बातचीत बंद है। संबंधित महिला मित्र से आरोपी की बातचीत क्यों बंद हुई? इस बारे में पूछताछ में कासिम ने पुलिस को स्वयं को शक्की मिजाज का होना बताया है। जबकि दूसरी महिला मित्र से उसकी बातचीत जारी है, लेकिन संबंधित को आरोपी कासिम ने रिश्तेदार बताया है। इसके चलते पुलिस आरोपी के इन बयानों की भी जांच कर रही है।

आरोपी बोला- बच्ची आसान टारगेट लग रही थी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 साल की छोटी बच्ची उसे आसान टारगेट लग रही थी। अनुमान था कि बच्ची किसी को भी इस संबंध में नहीं बताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने अपनी कॉन्स्टेबल मां के पूछने पर वॉशरूम में बेड टच के बारे में बता दिया।

बच्ची से ज्यादती के अगले दिन भी स्कूल गया आरोपी

वारदात के अगले दिन भी आरोपी स्कूल पहुंचा, उसे लगा कि सब ठीक है, उसका कुछ नहीं होगा। इसके अगले दिन बच्ची के परिजन ने शिकायत थाने में कर दी। तब उसे स्कूल स्टाफ ने स्कूल तलब किया। यहां आते ही पुलिस ने स्कूल से ही उसकी गिरफ्तारी कर ली।

जांच टीम ने दर्ज किए प्रिंसिपल और शिक्षकों के बयान

टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल और महिला शिक्षकों के बयान दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक प्रिंसिपल ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पेरेंट्स घटना की शिकायत लेकर उनसे नहीं मिले थे। उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी कासिम रेहान स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत नहीं था। वह आईटी प्रोफेशनल के पद पर था।

SIT ने दर्ज किए बच्ची के स्टेटमेंट, वीडियोग्राफी भी कराई

एसीपी महिला सुरक्षा और एसआईटी चीफ निधि सक्सेना ने बताया- गुरुवार दोपहर बच्ची और उसके मां-पिता थाने आए थे। यहां बच्ची की काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति से एक सपोर्ट पर्सन नियुक्त कराया है। इसके बाद बच्ची के स्टेटमेंट लिए गए। स्टेटमेंट की वीडियोग्राफी भी हुई है। साथ ही, बच्ची के मां-पिता के स्टेटमेंट भी दर्ज किए गए। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए सात दिन में ही चालान पेश करने की कोशिश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

बच्ची की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्ची स्कूल से घर आई तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे और वह काफी परेशान थी। मां ने बच्ची को ध्यान से देखा तो पाया कि बच्ची के निजी अंगों पर भी चोट के निशान हैं। बच्ची की इस हालत को देखकर मां दहल गई और उसने तुरंत स्कूल प्रशासन से शिकायत की। लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

मजबूरन बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कासिम रेहान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भोपाल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म: आक्रोश में उबला प्रदेश, स्कूल सील, मान्यता रद्द की मांग, आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म की क्लिपिंग डाउनलोड किए जाने के प्रूफ मिले

शहर में आक्रोश का माहौल

इस घटना के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है। लोग इस जघन्य अपराध के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। कई हिंदू संगठनों ने आरोपी का पुतला फूंका है और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

भोपाल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म: आक्रोश में उबला प्रदेश, स्कूल सील, मान्यता रद्द की मांग, आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म की क्लिपिंग डाउनलोड किए जाने के प्रूफ मिले

सरकार का कड़ा रुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और स्कूल को सील कर दिया गया है।

बच्चों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल

यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!