पिलानी, 12 जुलाई: बिट्स पिलानी का कन्वोकेशन 2025 कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ चीफ गेस्ट होंगे जबकि बिट्स चांसलर और उद्योगपति डॉ कुमार मंगलम बिड़ला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
रजिस्ट्रार कर्नल सौम्यव्रत चक्रवर्ती ने बताया कि बिट्स ऑडिटोरियम में रविवार सुबह 9 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, जिसमें … बैच के स्टूडेंट्स को डिग्री और मेडल्स प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रोफेसर वी रामगोपाल राव अतिथियों का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और चांसलर डॉ कुमार मंगलम बिड़ला के साथ बिट्स पिलानी के डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार बरई संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।
कन्वोकेशन 2025 सेरेमनी के अवसर पर बिट्स रत्न अवार्ड, प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार तथा विशिष्ट सेवा पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
उद्योगपति डॉ. कुमार मंगलम बिड़ला शनिवार दोपहर बाद पिलानी पहुंचेंगे। वे बिट्स अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद संस्थान का निरीक्षण भी करेंगे। बिट्स प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।