बगड़, 12 अप्रैल 2025: हनुमान मंदिर में दानपात्र से पैसे चोरी करने की घटना में पुलिस थाना बगड़ ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मिसाल पेश की है। घटना 11 अप्रैल की सुबह की है, जब मंदिर परिसर में एक बुजुर्ग ने चोरी होते हुए खुद देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

76 वर्षीय हरिराम निवासी कुम्हारों की ढाणी, नुनिया गोठड़ा, सुबह लगभग 4:10 बजे टहलने के दौरान हनुमान मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़कर पैसे निकाल रहा था। पूछने पर वह व्यक्ति भाग गया, लेकिन हरिराम ने उसकी पहचान सुनिल उर्फ सेठी पुत्र भागीरथ, निवासी कुम्हारों की ढाणी, नुनिया गोठड़ा के रूप में की। भागने के दौरान आरोपी कुछ पैसे नीचे गिरा गया और बाकी झोली में भरकर फरार हो गया। इस पर हरिराम ने पुलिस थाना बगड़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Advertisement’s
पुलिस ने इस गंभीर चोरी के मामले में तत्काल विशेष टीम का गठन किया और तकनीकी सहायता सहित गुप्त सूचनाओं के आधार पर 11 अप्रैल को ही आरोपी सुनिल उर्फ सेठी (उम्र 29 वर्ष) पुत्र भागीरथ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी से अन्य वारदातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।