बगड़, 23 अप्रैल 2025: स्वर्गीय शिवशंकर सैनी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी शांती देवी और पुत्र राजेश सैनी द्वारा बालाजी मंदिर, बगड़ में एक वाटर कूलर भेंट किया गया। यह भेंट श्रद्धांजलि स्वरूप जनसेवा के उद्देश्य से की गई, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की सुविधा मिल सके।

कार्यक्रम में वाटर कूलर का उद्घाटन बगड़ नगरपालिका के चेयरमेन गोविंद सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने इस प्रकार की जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें अर्जुन दास (महंत), प्रदीप शर्मा, नथमल, लीलाधर, ओमप्रकाश, रामनिवास, गोपाल स्वामी, महेंद्र माखरिया, राकेश शर्मा, श्याम सुंदर, सुभाष तथा राजकुमार गहलोत मोटर्स शामिल थे।
समाजसेवी राजेश सैनी ने बताया कि यह आयोजन उनके पिता की स्मृति को समाजसेवा से जोड़ने का एक छोटा प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के माध्यम से उनके आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों ने स्व. शिवशंकर सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के इस पहल की सराहना की। आयोजन धार्मिक वातावरण और सामूहिक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।