Monday, July 28, 2025
Homeराजस्थानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर, 26,000 करोड़ रुपये...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर, 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को एकदिवसीय दौरे पर बीकानेर आ रहे हैं, जहां वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे करणी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और पलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पलाना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन को सभी तैयारियों के निर्देश दिए।

पीएम मोदी का कार्यक्रम:

  • सुबह 11:00 बजे: करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन
  • 11:30 बजे: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
  • बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
  • पलाना में जनसभा व अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास
Advertisement's
Advertisement’s

रेलवे परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित ‘अमृत भारत स्टेशन’ का उद्घाटन करेंगे, जिन पर कुल मिलाकर 1,100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही निम्न रेल मार्गों के विद्युतीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे:

  • सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
  • फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
  • उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
  • फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
  • समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)

सड़क और बॉर्डर कनेक्टिविटी परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी 4,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें भारत-पाकिस्तान सीमा तक फैले राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य शामिल है, जिससे सुरक्षा बलों की आवाजाही में सुगमता आएगी और रक्षा अवसंरचना को मजबूती मिलेगी।

साथ ही वे तीन वाहन अंडरपास और 750 किमी से अधिक के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन एवं रखरखाव की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत 3,240 करोड़ रुपये से अधिक है।
इसके अतिरिक्त 900 किलोमीटर नए राजमार्गों के निर्माण की परियोजनाएं भी घोषित की जाएंगी।

Advertisement's
Advertisement’s

ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं

राजस्थान के बीकानेर और उदयपुर में स्थित बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • बीकानेर परिसर से सौर ऊर्जा निकासी पारेषण प्रणाली
  • फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता का विस्तार
  • नीमच पावर ग्रिड परियोजना

इन परियोजनाओं से स्वच्छ ऊर्जा के प्रसार को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं को मजबूती

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के 4 जिलों – राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार आएगा।

राजस्थान के लिए क्यों खास है पीएम मोदी का दौरा?

  • करणी माता मंदिर में दर्शन और देशनोक स्टेशन का उद्घाटन
  • चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला
  • सात सड़क परियोजनाएं जनता को समर्पित
  • बीकानेर व उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन
  • चार जिलों में नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ
  • राजस्थान में 25 प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!