पिलानी: नव वर्ष के आगमन पर पिलानी कस्बे ने एक अनूठी पहल की है। कस्बे के मुख्य बाजार में लोक ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं को दूध पिलाकर शराब के सेवन के बजाय स्वस्थ विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया गया।
दूध का प्याला, स्वस्थ भारत का संदेश:
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शराब के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं को शराब का सेवन न करने का संकल्प दिलाया गया और दूध के सेवन को स्वस्थ विकल्प के रूप में पेश किया गया।
समाज के बुद्धिजीवियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ:
कार्यक्रम का शुभारंभ विप्र समाज अध्यक्ष संतकुमार निर्मल, बिजली निगम के राजस्व अधिकारी जयसिंह नायक तथा डा.माधवानन्द सारस्वत के आतिथ्य में हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष गिरधारी लाल पाण्डे ने संगठन के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
समाज के विभिन्न लोगों ने दिया सहयोग:
इस कार्यक्रम में बजरंगलाल आलडिय़ा, बाबूलाल नायक, नितेन्द्र पाठक, कपिल सैन एवं मोहम्मद इकबाल सहित कई लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
नवीन पहल ने जीता लोगों का दिल:
यह पहल पिलानी में लोगों को बहुत पसंद आई। लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को सही रास्ते पर ले जाने का एक सकारात्मक प्रयास है।