पिलानी, 19 अप्रैल 2025: पिलानी में तहसील कार्यालय को अन्यत्र सुविधाजनक भवन में स्थानांतरित किए जाने की मांग तहसील कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा की गई है। कर्मचारियों ने आज तहसीलदार सोनू आर्य को ज्ञापन सौंप कर स्थानाभाव व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते हो रही परेशानी से अवगत करवाया है।

जिला कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय में कर्मचारियों व जन साधारण को होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया है कि उप तहसील पिलानी हेतु लीज पर लिये गये भवन में छोटे-छोटे कुल 5 कमरे है, जिसमें 1 कमरा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है, 1 कमरा पंजीयन शाखा हेतु उपयोग में लिया जा रहा है, 2 कमरे भू-अभिलेख शाखा द्वारा उपयोग में लिये जा रहे हैं। केवल 1 छोटा कमरा मन्त्रालियक स्टाफ, टीआरए, लेखाकार एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के बैठने के लिए उपलब्ध है, जिसमें कुल 9 के स्टाफ को बैठना पड़ रहा है और कुल 3 टेबल की जगह मुश्किल से बनायी गई है।
कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि उक्त लीज उप तहसील पिलानी के लिए की गई थी, तत्समय स्टाफ कम था, तो भवन पर्याप्त था। लेकिन तहसील में कमोन्नत होने के बाद स्टाफ की संख्या में वृद्धि होने से बैठने के लिए उक्त लीजशुदा भवन काफी छोटा पड़ रहा है। जन साधारण के बैठने के लिए भी यहां केवल टिन शेड ही है। गर्मी के मौसम में यहां आने वाले लोगों के लिए टिन शेड की गर्मी को सहन कर पाना भी काफी मुश्किल होता है। तहसील कार्यालय के लीज शुदा भवन में कोई टॉयलेट भी नहीं है, ऐसे में महिला कार्मिकों एवं कार्यालय में आने वाली अन्य महिलाओं को काफी असुविधा हो रही है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में तहसील कार्यालय के हनुमान प्रसाद दायमा, राजेश धनखड़, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार सैनी, अनिल कुमार, सुनिल कुमार, अमन कुमारी, रणजीत सिंह सिलायच, सुमित्रा, सुशीला देवी, राजेन्द्र थालोर, सुरेश कुमार, नन्दलाल नहरा, मनीष कुमार पटवारी, विनोद पंधाल, संजय कुमार, सुनिता सैनी, बिजेन्द्र व राकेश आदि कार्मिक शामिल थे। तहसील पिलानी में कार्यरत कार्मिकों ने तहसील कार्यालय को अन्यत्र सुविधाजनक भवन में स्थानान्तरित करवाने की मांग की है।