नवलगढ़, 11 जनवरी 2025: नवलगढ़ के गोठड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक हंसराज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के गले पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे, टोंक छिलरी के कीरो की ढाणी में हंसराज का शव उसके घर से महज 50 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के छोटे भाई रणजीत के अनुसार, हंसराज शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक फोन कॉल के बाद घर से निकले थे और फिर नहीं लौटे।

घटना की सूचना मिलते ही गोठड़ा थाना प्रभारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक के पास से मिले चप्पल और थैले को भी जांच के लिए ले लिया गया है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को समझाया है, लेकिन परिजन अभी भी पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।