मंडावा: अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित 21वीं वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के दिलाई गांव निवासी अनिल शर्मा ने कराटे खेल में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में करीब 70 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां अनिल शर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारत को गौरव दिलाया।
अनिल शर्मा वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कार्यरत हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, और ताऊ स्वर्गीय भवानी शंकर मिश्रा एवं स्वर्गीय आशुतोष शर्मा को दिया। अनिल की इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और खेल प्रेमियों के बीच उत्साह देखा जा रहा है।
आचार्य पी एस शेखावत ने बताया कि अनिल की यह उपलब्धि न केवल जिले के युवाओं को प्रेरित करने वाली है, बल्कि यह क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगी।
अनिल शर्मा को बधाई देने वालों में डॉ अशोक कुमार अरडावतीय (संरक्षक वुशु संघ), यशवर्धन सिंह (अध्यक्ष वुशु संघ), नरेंद्र सिंह राठौर (सचिव एथलेटिक्स संघ), लाल साहब सिंह (सचिव तैराकी संघ), आनंद सिंह (सचिव टेनिस संघ), एनआईएस कोच वीरेंद्र सिंह राठौड़, हिमांशी (संचालिका आईसीसी), विकास डुमोली (अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना), लोकेश कुमार डाडा (प्रदेश सचिव, हिंदू क्रांति सेना राजस्थान), अजीत सिंह शेखावत (एपीएस कामधेनू), जितेंद्र सिंह शेखावत और वीरेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक खेल संघों के पदाधिकारी शामिल रहे।
सभी ने अनिल शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका यह योगदान खेल क्षेत्र में जिले के गौरव को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।