चिड़ावा, 14 सितंबर 2024: चिड़ावा शहर के हृदय स्थली कबूतर खाना से नया बस स्टैंड रोड़ के बीच स्थित डालमिया बॉयज स्कूल की भव्य इमारत, जो दशकों से चिड़ावा के शैक्षणिक इतिहास का गौरवशाली अध्याय रही है, अब ध्वस्त होने जा रही है।
आज को इस ऐतिहासिक स्कूल को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। जेसीबी मशीनों की मदद से इस भव्य इमारत को ध्वस्त करने का काम तेजी से चल रहा है।
7 दशक से अधिक का इतिहास होगा समाप्त
सात दशकों से अधिक समय से हजारों शिक्षकों और लाखों छात्रों की जिंदगी से जुड़ा यह स्कूल अब डालमिया परिवार द्वारा बेच दिया गया है। इस जमीन पर अब एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।
क्रेता राकेश मांजू ने समाचार झुंझुनू 24 को बताया कि यहां एक आधुनिक व्यावसायिक परिसर बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, डालमिया बॉयज स्कूल ट्रस्ट को भंग कर दिया गया है और तीन दिन पहले इस जमीन की रजिस्ट्री क्रेता के नाम कर दी गई है।
विडियो देखें:
शैक्षणिक संस्थान से बदलकर व्यावसायिक केंद्र
डालमिया बॉयज स्कूल को ध्वस्त किए जाने से शहर के पुराने छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। यह स्कूल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि चिड़ावा के शिक्षा के क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इसने अनेकों विद्यार्थियों को जीवन में सफल बनने की प्रेरणा दी। स्कूल का नाम स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में सम्मान के साथ लिया जाता रहा है। लोग इस बात से दुखी हैं कि शहर का एक ऐतिहासिक स्कूल अब सिर्फ एक व्यावसायिक केंद्र बनकर रह जाएगा।