झुंझुनू, 23 अप्रैल 2025: झुंझुनू जिले के सुजड़ोला गांव की बेटी पूजा कुमारी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 834वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। पूजा की इस ऐतिहासिक सफलता पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके सम्मान में ग्रामीणों द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के वरिष्ठजनों, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब
गांव के वर्तमान सरपंच कानू सिंह की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह स्थल को रंग-बिरंगे फूलों और पोस्टरों से सजाया गया था, जिनमें पूजा की सफलता की प्रशंसा की गई थी। ग्रामीणों ने पूजा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।
प्रमुख अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने मंच साझा किया और पूजा की मेहनत व समर्पण की खुले दिल से प्रशंसा की।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल रहे:
- मास्टर सुखवीर सिंह
- अर्जन सिंह शेखावत
- जयसिंह महला
- विजय महला
- संदीप महला
- प्यारेलाल सांगवान
- राजवीर दलाल (लोहारू)
- राजा गढ़वाल
- मान सिंह श्योराण
- पूर्व सरपंच शीशराम (ताऊ जी)
सभी वक्ताओं ने पूजा को नारी शक्ति का प्रतीक बताया और युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांव की बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और पूजा कुमारी इसका एक उज्ज्वल उदाहरण हैं।

पूजा का प्रेरणादायक संबोधन
समारोह में अपने संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली संबोधन में पूजा कुमारी ने कहा,
“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर परिश्रम, आत्मविश्वास और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास ही सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षकों और पूरे गांववासियों का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग, आशीर्वाद और विश्वास से वह यह मुकाम हासिल कर सकीं।