Monday, July 21, 2025
Homeबुहानाझुंझुनूं के बुहाना में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, वार्ड...

झुंझुनूं के बुहाना में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर जानलेवा हमला

बुहाना (झुंझुनूं): झुंझुनूं जिले के बुहाना क्षेत्र में एक पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके बेटे लक्की और अन्य साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब शार्दुल सिंह ऊंटगाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया।

हमले में शार्दुल सिंह के हाथ-पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। आरोपियों ने उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को तुरंत बुहाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झुंझुनूं रेफर किया। झुंझुनूं में भी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जयपुर भेजा गया।

घायल के बेटे ने बताया कि हमलावरों द्वारा पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। लेकिन आरोप है कि समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे हमलावरों के हौसले और बढ़ गए। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो यह हमला रोका जा सकता था।

जानकारी के अनुसार शार्दुल सिंह और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस रंजिश का ही परिणाम था कि साजिश रचकर उन्हें रास्ते में घेरकर हमला किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

बुहाना थाना प्रभारी उमराव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और उसका मेडिकल करवाया गया, शार्दुल सिंह को बुहाना से झुंझुनूं व झुंझुनूं से जयपुर रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!