सुरजगढ़, 29 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में रोष की लहर देखी जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत महपालवास में सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया। गांववासियों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते हुए आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और केंद्र सरकार से कड़ी व निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने की सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों से देशवासियों का धैर्य जवाब देने लगा है। सरकार को अब कठोर व स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाने होंगे। ग्रामीणों का कहना था कि पूरा देश इस निर्णायक लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा है और अब आतंक के सरपरस्तों को करारा जवाब देना अनिवार्य हो गया है।
पुतला दहन कर जताया विरोध
महपालवास में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इसके माध्यम से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक घोषित करने की भी अपील की।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर अनेक सामाजिक व ग्रामीण नेता उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि डॉ. सुखवीर सिंह, बाबा सेवा नाथ महाराज, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सूरजगढ़ जगदीश लोहान, पूर्व सैनिक राजेंद्र डूडी, भूप सिंह, अंतर सिंह, कटार सिंह, सुभान लोहान, राजपाल, विनोद मास्टर, राजकरण लोहान, आशीष कश्मीर, हरपाल, मिंटू फौजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध स्वरूप उपस्थित रहे।