चिड़ावा: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ ने सेवा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए मरीजों के लिए स्वैच्छिक पहल की। अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ सदस्यों ने अपने निजी खर्च से जरूरतमंद मरीजों को पोषण किट वितरित की, जिसमें तीन किलोग्राम चावल, डेढ़ किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम चना और आधा किलोग्राम खाद्य तेल शामिल था।
इस सराहनीय पहल में पीएमओ संदीप जांगिड़ के साथ डॉक्टर प्रेरणा, डॉक्टर मंजू, डॉक्टर जयप्रकाश धायल, डॉक्टर संत कुमार जांगिड़, डॉक्टर रघुवीर मील, नितेश जांगिड़, रणसिंह डेला, नरेंद्र तेतरवाल, मनोज जानू, महेश गजराज, अमित, सुमनलता कटेवा, अनीता पायल, टीना ढाका, कर्मवीर श्योराण, और जगदीश प्रसाद मौजूद रहे। सभी ने जरूरतमंदों को सहयोग करते हुए मानवीय सेवा की भावना को उजागर किया।
इसी मौके पर उप जिला अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय वृक्ष दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नीम, आंवला, अमरूद, कबीर और गुड़हल के पौधे लगाए। इस अवसर पर पीएमओ संदीप जांगिड़ ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी को संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। वे वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने, वन्यजीवों को आश्रय देने और सड़कों को छाया देने का कार्य करते हैं।
डॉक्टर रघुवीर मील ने बताया कि पेड़ न केवल वायु की गुणवत्ता को सुधारते हैं, बल्कि वे मिट्टी के कटाव को भी रोकते हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण तैयार करने की दिशा में अहम कदम है।
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में हुए इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूती प्रदान की।