Tuesday, July 8, 2025
Homeसिंघानागौ उपचार शाला शाहपुर में पूर्व सांसद संतोष अहलावत का जन्मदिवस मनाया,...

गौ उपचार शाला शाहपुर में पूर्व सांसद संतोष अहलावत का जन्मदिवस मनाया, गौ रक्षा दल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राकेश डांगी का हुआ सम्मान

सिंघाना: क्षेत्र के शाहपुर स्थित श्री श्री 1008 बाबा पुरुषोत्तम दास गौ उपचार शाला में भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद संतोष अहलावत का जन्मदिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई देव थालौर ने की। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि संतोष अहलावत रहीं। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सिंह मांठ उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, विजेंद्र भास्कर, गौ रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बुहाना, प्रवीण योगी और प्यारेलाल धनखड़ शामिल रहे। इस अवसर पर गौ रक्षा दल के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश डांगी का भी सम्मान किया गया। संतोष अहलावत ने अपने संबोधन में गौ सेवा और सामाजिक समर्पण भाव के लिए पूरी टीम की सराहना की और कार्यक्रम संयोजक देव थालौर सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

कार्यक्रम की शुरुआत तलवार से केक काटकर की गई, तत्पश्चात सवामनी प्रसाद वितरित किया गया। अंत में पर्यावरण सरंक्षण के संदेश के साथ पौधरोपण कर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर गौ रक्षा दल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राकेश डांगी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सिंघाना पंचायत समिति के वार्ड संख्या 12 से अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में प्रहलाद, सत्यवीर, सतेंद्र, गुरुदयाल शर्मा, अनिल थालौर, हजारीलाल, राजेंद्र, हवासिंह, अशोक, मीर सिंह, बलवान, जयसिंह, हरिसिंह, जगवीर, प्यारे लाल, राका डांगी, अंकित थालौर, पवन चांद, विवेक, मोनू थालौर, सोनू मील, विक्रम मील, विनय थालौर, जयदीप, नगेश डांगी, प्रशांत शर्मा, सुशील मेघवाल, अजय राव, विकास, अमरजीत पायल, बंटी मान, विकेश, मनोज चितोसा, अभिषेक मान, कपिस बेनीवाल, अमित योगी, प्रवीण चितोसा, संजय गाढ़खेड़ा, संजय मील, ललित, राहुल, निखिल, आयुष, मुकुल, अमित, पवन, अभिषेक, आशीष थालौर, नवीन, अरविंद, मनोज मील, अंकित और जुली आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में महिला शक्ति की भी प्रभावशाली उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का मंच संचालन युवा प्रवक्ता विकास पायल ने किया। समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें गौ सेवा, पर्यावरण सरंक्षण और समाजसेवा के मूल्यों को प्रमुखता से उभारा गया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!