स्थापना दिवस 23 मार्च को ओजटू में मनाने का निर्णय, पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान
झुंझुनू, 16 मार्च 2025: गौरव सेनानी सेवा समिति की वार्षिक बैठक और होली मिलन समारोह रविवार को जुझार सिंह पार्क, झुंझुनू में संपन्न हुआ। बैठक में समिति के स्थापना दिवस समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति अध्यक्ष शीशराम डांगी ने घोषणा की कि 23 मार्च 2025 को स्थापना दिवस कार्यक्रम सांवरिया होटल, ओजटू में आयोजित किया जाएगा।

स्थापना दिवस पर होंगे विशेष आयोजन
समिति ने निर्णय लिया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, सदस्यों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे और समिति के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। बैठक के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा।
तहसीलदार बलवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
स्थापना दिवस समारोह में चिड़ावा तहसीलदार एवं पूर्व सैनिक बलवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

बैठक में पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में अध्यक्ष शीशराम डांगी, पूर्व सरपंच ओजटू, उपाध्यक्ष परमानंद रोहिला, कप्तान हरलाल डांगी, कप्तान रामस्वरूप सोमरा, सूबेदार दारा सिंह कुल्हरी, कैप्टन गुगन, कैप्टन महावीर और इंद्राज सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
समिति ने सभी पूर्व सैनिकों और गौरव सेनानियों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।