Thursday, November 21, 2024
Homeदेशगृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली में...

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली में की अहम बैठक, PM मोदी 20 जून को श्रीनगर दौरे पर

नई दिल्ली: रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में गृह सचिव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल, RAW, IB, सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्रीनगर दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। इससे पहले 20 जून को उनका दौरा होना तय है। इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले गृह मंत्री शाह की यह बैठक विशेष महत्व रखती है। बैठक में 29 जून से शुरू हो रहे अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

हालिया आतंकी हमलों के चलते सुरक्षा सख्त

इससे पहले 9 जून को, जब मोदी कैबिनेट शपथ ले रही थी, जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे। श्रद्धालु शिव खोड़ी से कटरा जा रहे थे। इसके अलावा, कठुआ और डोडा में भी आतंकियों ने तीन जगहों पर हमले किए थे, जिसमें एक SPO और एक CRPF जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों ने इन हमलों के जवाब में दो आतंकियों को मार गिराया था और उनसे बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

LG मनोज सिन्हा की हाई लेवल बैठक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटी में आतंकी ईको सिस्टम को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां एक साथ मिलकर काम करें। बैठक में चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम डिपार्टमेंट चंद्रकर भारती, ADGP लॉ एंड ऑर्डर विजय कुमार, ADGP CID नीतीश कुमार और पुलिस और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा, योग दिवस और ईद-अल-अजहा से पहले जिला और पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी की 13 जून की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने भी 13 जून को जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल समेत सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी शामिल हुए थे। PM ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की थी।

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है और इस बार यात्रा 52 दिन की होगी। केंद्र ने यात्रा की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 500 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है। इनमें CRPF, BSF, ITBP और CISF समेत केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल शामिल हैं। इन बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर तैनात किया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!