गुढ़ागौड़जी में राजकीय स्कूल की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दो दिन पहले मामला सामने आने पर अभिभावकों व ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। उस दौरान मौका पाकर वहां से फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, पीड़िताओं ने थाने में दिए गए बयान में बताया कि उनके शिक्षक नत्थूराम और ताराचंद सैनी उनसे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर लगातार परेशान कर रहे थे। दोनों शिक्षक छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करते थे और उन्हें धमकाते थे कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो उनके साथ बुरा होगा।
पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1- नत्थू सिंह जाखड़, पुत्र रामेश्वर सिंह, जाति जाट, उम्र 48 साल, निवासी नीम की ढाणी तन बामलास, थाना गुढ़ागौड़जी
2- तारांचद सैनी, पुत्र फालुराम सैनी, जाति माली, उम्र 34 साल, निवासी हनुमान सागर की ढाणी तन खुरमपुरा, पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, जिला सीकर
समाज में खौफ का माहौल
इस घटना ने समाज में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।