झुंझुनूं: जिले के गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने की टीम ने शुक्रवार को अवैध गांजा रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 305 ग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता के सुपरविजन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
पहली घटना में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बालाजी स्टेपल श्रीनाथसर में अपने कमरे में अवैध गांजा रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उम्मेद सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 110 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दूसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति खींवासर में अवैध गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मूलचन्द योगी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 195 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
उम्मेद सिंह, पुत्र किशोरसिंह, जाति राजपूत, उम्र 61 साल, निवासी खींवासर, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनू
मूलचन्द योगी, पुत्र गोपीराम, जाति जोगी, उम्र 48 साल, निवासी खींवासर, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनू
गिरफ्तार आरोपी मूलचन्द योगी का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड:
प्रकरण संख्या 09/14, दिनांक 10.01.2014, थाना गुढ़ागौड़जी
धारा 430, 432, 34 भादसं
प्रकरण की वर्तमान स्थिति: पेंडिंग कोर्ट
गिरफ्तार आरोपी उम्मेद सिंह का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड शून्य है।
पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गांजा की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अवैध गांजा रखने वालों को गिरफ्तार कर रही है।
यह पुलिस कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गांजा की तस्करी पर अंकुश लगाने में मददगार होगी।