चिड़ावा: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पी. जी. कॉलेज, चिड़ावा में आज हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत देव प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और हिन्दी विभाग द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. सुनीता शर्मा ने छात्राओं को हिन्दी भाषा की स्थिति और इसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। हिन्दी विभाग की प्रमुख, डॉ. सीमा सहल ने हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें चार्ट, स्लोगन, निबंध लेखन, गायन, काव्यपाठ और आशुभाषण शामिल होंगे। विजेता प्रतिभागियों के नाम समापन समारोह में घोषित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा खुशी महमिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी संजु सैनी और लक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में किया। इस अवसर पर कल्पना शर्मा, चंचल और दिव्या ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में डॉ. अंजू शर्मा, मंजुरानी, रमा शर्मा, सुमन जांगिड़, आशा, मीनाक्षी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दी विभाग की श्रीमति मधुबाला ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।