Saturday, July 26, 2025
Homeखेतड़ीखेतड़ी में घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, इलाज...

खेतड़ी में घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, इलाज के दौरान दिव्यांग युवती की मौत, ढाणी कुछाला में आधी रात को हुई वारदात, तीन घायल, जयपुर में चल रहा उपचार

खेतड़ी (झुंझुनूं): उपखंड क्षेत्र के संजयनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत ढाणी कुछाला में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल दिव्यांग युवती की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्य अभी भी इलाजरत हैं।

घटना आधी रात करीब हुई जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने लीलू सिंह के घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) रेफर किया गया।

इलाज के दौरान दिव्यांग युवती ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई। घटना की जानकारी मिलते ही खेतड़ी थाना प्रभारी रणजीत सिंह जयपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

परिजनों के अनुसार घटना पूरी तरह से पूर्व नियोजित प्रतीत हो रही है। हमलावरों ने घर में घुसते ही अचानक हमला कर दिया और परिवार के सदस्यों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!