नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के नागरिकों के साथ धोखा किया है और बीजेपी की नीतियों को गरीब विरोधी करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट तक दिल्ली की जनता और सरकार को गालियां दीं।
झुग्गी-झोपड़ी तोड़ने का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दिया गया, तो वे झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ देंगे और लोगों को बेघर कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के नेता पहले झुग्गियों में जाते हैं और फिर उन्हें तोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी को पक्के मकान देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक सिर्फ 4,700 मकान ही बनाए गए हैं, जबकि 15 लाख लोगों को पक्के मकान की जरूरत है।

दिल्ली में आप सरकार के कामों की चर्चा
दिल्ली सरकार के कामों को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में आप सरकार ने 22,000 क्लासरूम बनाए, तीन नई यूनिवर्सिटी स्थापित कीं, छह नए यूनिवर्सिटी कैंपस और 11 नए वोकेशनल कॉलेज खोले। इसके विपरीत, बीजेपी सरकार 10 काम भी नहीं गिना सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज तीन कॉलेजों का शिलान्यास किया, जबकि उनकी पार्टी ने 10 साल में दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया।
पूर्वांचल के लोगों के साथ धोखे का आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। आप सरकार ने पूर्वांचलियों के लिए सड़कें, मोहल्ला क्लीनिक और स्ट्रीट लाइट्स उपलब्ध करवाईं और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विपरीत उनकी पार्टी ने दिल्लीवासियों की भलाई के लिए निरंतर काम किया है।
बीजेपी में आई हुई हैं तीन आपदाएं
केजरीवाल ने बीजेपी की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी तीन आपदाओं से जूझ रही है। पहली आपदा यह है कि उनके पास दिल्ली में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। दूसरी, उनके पास कोई स्पष्ट नैरेटिव नहीं है, और तीसरी, उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और व्यापारी परेशान हैं, लेकिन अमित शाह तक इन समस्याओं की आवाज नहीं पहुंच रही है।
“आपदा नहीं, आशीर्वाद”
दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार के कामों को जनता आपदा नहीं, बल्कि आशीर्वाद मानती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है, जबकि बीजेपी के पास केवल झूठे वादे और गालियां देने का नैरेटिव बचा है।