Thursday, August 21, 2025
Homeदेशओवैसी का हज यात्रियों से खास अपील: "पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं,...

ओवैसी का हज यात्रियों से खास अपील: “पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं, दुआ करें अल्लाह उसकी दुम सीधी करे”

हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने इस हमले को खास रणनीति के तहत अंजाम दिया था, ताकि भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके। हमले में आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, कलमा पढ़वाया और जिन्होंने खुद को हिंदू बताया या कलमा नहीं पढ़ सके, उन्हें अलग कर गोलियों से भून डाला। इस निर्मम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई।

लेकिन पाकिस्तान की यह गहरी साजिश भारतीय जनता की समझदारी और एकता के आगे विफल रही। देश में किसी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं भड़का, बल्कि पूरे भारत ने एकजुट होकर आतंकवाद की निंदा की।

Advertisement's
Advertisement’s

ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा, हज यात्रियों से की खास अपील

इस हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ मुखर आलोचक बनकर सामने आए। शुक्रवार शाम हैदराबाद के हज हाउस (नमपल्ली) में हज यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

ओवैसी ने कहा, “हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है। आप हज को जा रहे हो, दुआ करो कि अल्लाह उनकी दुम को सीधा करे। वरना फिर वक्त आएगा तो उनको और सीधा करना पड़ेगा।”

उन्होंने यह भी अपील की कि हज यात्रा को केवल धार्मिक औपचारिकता न मानें, बल्कि यह एक आत्मशुद्धि की गहन आध्यात्मिक यात्रा है, जिसमें धैर्य, त्याग और भाईचारे का अभ्यास जरूरी है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अंतरराष्ट्रीय पहल

पाकिस्तान की इस आतंकी साजिश के खिलाफ भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर भी आक्रामक रुख अपनाया है। केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 22 या 23 मई से 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दौरा आयोजित करने जा रही है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनिंदा सांसद हिस्सा लेंगे। इन सांसदों को अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कतर, यूएई और दक्षिण अफ्रीका भेजा जाएगा ताकि वे वहां की सरकारों के समक्ष भारत का पक्ष रख सकें।

असदुद्दीन ओवैसी और शशि थरूर को डेलिगेशन में शामिल करने की सराहना

इस दौरे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केरल इकाई प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सराहना की। उन्होंने कहा, “भले ही वे बीजेपी के राजनीतिक विरोधी हैं, लेकिन संकट की घड़ी में उन्होंने देश के साथ खड़े रहकर सच्चे देशभक्त की मिसाल पेश की है।”

डेलिगेशन में शामिल संभावित नेताओं में शामिल हैं:

  • भाजपा: अनुराग ठाकुर, अपराजिता सारंगी
  • कांग्रेस: शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, अमर सिंह
  • NCP(SP): सुप्रिया सुले
  • AIMIM: असदुद्दीन ओवैसी
Advertisement's
Advertisement’s

सांसदों के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी रहेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इस यात्रा की समन्वय प्रक्रिया देख रहे हैं।

संपूर्ण भारत एकजुट, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

संसद के सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों का इस डेलिगेशन में शामिल होना यह दर्शाता है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है। पाकिस्तान द्वारा रची गई धार्मिक उन्माद फैलाने की चाल को भारतीय नेतृत्व और समाज ने पूरी समझदारी से नाकाम किया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!