झुंझुनूं, 18 मई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन जिले में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक और पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया। पिलानी, झुंझुनूं और सुलताना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों ने उपराष्ट्रपति के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
पिलानी में गौसेवा के साथ जन्मदिन का उत्सव
राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में राधारानी गौशाला, बनगोठड़ी खुर्द में उपराष्ट्रपति का जन्मदिन गायों को तरबूज खिलाकर मनाया गया। इस अवसर पर रणवीर धनखड़, कुलदीप पूनिया, सुरेश धनखड़, रोताश कुमार, दलिप कुमार, ओमप्रकाश धनखड़, भालसिंह धनखड़, मुकेश धनखड़, रविंद्र कुमार, श्यामलाल, सुरतसिंह धनखड़, सतबीर धनखड़, अनिल धनखड़ और राजकुमार उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने कहा कि धनखड़ ने झुंझुनूं का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
झुंझुनूं में गरीब बच्चों को दी गई शिक्षा सामग्री
राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला चौधरी के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति का जन्मदिन झुंझुनूं शहर की कच्ची बस्ती में झुग्गियों में रह रहे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर मनाया गया। यह कार्यक्रम चूरू रोड स्थित मातृशाला पाठशाला के समीप आयोजित हुआ। इस मौके पर महिला मोर्चा की ब्लॉक महासचिव रितू चौधरी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षित करने में योगदान दें।
सुलताना में पौधारोपण से दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र क्यामसरिया के सान्निध्य में सुलताना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपराष्ट्रपति धनखड़ का जन्मदिवस पौधारोपण करके मनाया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि उपराष्ट्रपति के जन्मदिवस पर एक माह में ग्यारह सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़, ब्लॉक सलाहकार राकेश बोरायण, पर्यावरण प्रेमी युधिष्ठिर प्रसाद और शिक्षाविद् दिनेश कुमार ने लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा संभाला। साथ ही सीएचसी प्रभारी अनूप केडिया, भावना कंवर, नर्सिंग ऑफिसर प्रमोद सिंह, जीएनएम सरिता श्योराण और राकेश लाम्बा ने भी इस आयोजन में सहयोग दिया।
उक्त तीनों कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रेरणादायक जीवन को याद करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। आयोजनों के माध्यम से समाज में सेवा, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।