चिड़ावा: राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित करने वाले विचारक व नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर चिड़ावा के विवेकानंद शक्ति केंद्र, बूथ संख्या 181 पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मोहित तामड़ायत ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान, अखंडता और एकता के प्रति जागरूक करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और आज के युवाओं को उनके सिद्धांतों को अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। इनमें ओमप्रकाश वर्मा, कैलाश चेजारा, प्रवीण पलड़िया, पंकज मिश्रा, चांद नायक, गोपाल वर्मा, शंकर लाल वर्मा, हिमांशु बोहरा, दिनेश चेजारा, संकेत चौधरी, अंकित नायक, सतपाल झाझड़िया और पुनीत सैन का विशेष सहयोग रहा। सभी ने एक स्वर में डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी राष्ट्रवादी सोच आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उनके जीवनकाल में थी।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ किया गया, जिससे समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से भर गया।