Monday, June 23, 2025
Homeदेशराजनाथ सिंह की शायरी के बहाने पाकिस्तान को सख्त संदेश, 'कागज का...

राजनाथ सिंह की शायरी के बहाने पाकिस्तान को सख्त संदेश, ‘कागज का है लिबास, चिरागों का शहर…’ से शुरू हुई बात, पहुंची परमाणु चेतावनी तक

गुजरात: गुजरात के भुज एयरबेस में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जवानों को बधाई दी और साथ ही पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने शांति बनाए रखने का भरपूर अवसर दिया, लेकिन यदि उसका रवैया नहीं बदला तो भारत माकूल जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटेगा।

“जो कुछ भी हुआ, वो ट्रेलर मात्र है”

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट कर दिया है कि हमने शांति के लिए जितना दिल खोलकर रखा है, आतंकवाद के खिलाफ उतना ही हाथ खोलकर रखा है। जो कुछ भी हुआ, वह केवल ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है।”

Advertisement's
Advertisement’s

“एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक”

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एयरफोर्स अब उस स्तर पर है कि बिना सीमा पार किए ही पाकिस्तान के भीतर तक हमला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा,

“यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है। आपने आतंकवाद के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और उनके एयरबेस तबाह कर दिए।”

उन्होंने जवानों की तारीफ करते हुए कहा,

“जितनी देर में लोग नाश्ता पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।”

परमाणु हथियारों पर जताई चिंता, कहा- “आतंकी तत्वों के हाथ में जा सकते हैं”

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की परमाणु नीति को लेकर वैश्विक समुदाय का ध्यान खींचते हुए कहा कि,

“आज स्थिति ऐसी हो चुकी है कि स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टरों का अंतर पाकिस्तान में मिट गया है। अगर ऐसे हालात में उनके पास परमाणु हथियार हैं, तो यह पूरे विश्व के लिए गंभीर खतरा है।”

उन्होंने दुनिया को आगाह किया कि पाकिस्तान एक बारूद की ढेर पर बैठा है, जिसके चारों ओर माचिस लिए लोग घूम रहे हैं।

बशीर बद्र की शायरी से दी फौज को नसीहत

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की सेना को संबोधित करते हुए शायर बशीर बद्र की एक मशहूर पंक्ति सुनाई,

“काग़ज़ का है लिबास, चराग़ों का शहर है,
चलना संभल-संभल के, क्योंकि तुम नशे में हो।”

इस शायरी के माध्यम से उन्होंने पाकिस्तान को उसकी कच्ची बुनियाद और भ्रम में जीने की आदत को आईना दिखाया।

Advertisement's
Advertisement’s

पाकिस्तान को रखा है “प्रोबेशन” पर

उन्होंने कहा कि भारत ने फिलहाल पाकिस्तान को सीजफायर प्रोबेशन पर रखा है।

“जैसे भारत में शरारती तत्वों को प्रोबेशन पर रखा जाता है, वैसे ही पाकिस्तान को भी इस दौरान देखा जा रहा है। अगर इसका आचरण नहीं सुधरता तो उसे कड़ा से कड़ा दंड मिलेगा।”

“यह सिंदूर श्रृंगार का नहीं, शौर्य का प्रतीक है”

कार्यक्रम के समापन पर रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की व्याख्या करते हुए कहा,

“यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है। यह सौंदर्य का नहीं, संकल्प का प्रतीक है। यह वह लाल रेखा है जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!