पिलानी: ग्राम पंचायत घंडावा में विधायक पितराम काला की अनुशंसा से स्वीकृत बोरवेल का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। गांव के दुलावा कुएं के पास आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक काला ने कहा कि क्षेत्र में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, साथ ही जल संकट दूर करने के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना के तहत पिलानी और मंड्रेला को जल्द ही जोड़ा जाएगा।
ग्राम घंडावा के दुलावा कुएं के पास हुए इस कार्यक्रम में विधायक पितराम काला ने शुभ मुहूर्त में नलकूप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी पिलानी शहर तक लाने के लिए 35.87 करोड़ रुपये की योजना पर जल्द टेंडर जारी होंगे। इस योजना से न केवल पिलानी, बल्कि मंड्रेला और आसपास के गांवों को भी स्वच्छ पेयजल मिलेगा।
काला ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की देरी नहीं होने दी जाएगी और सड़क, पेयजल व अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच भादर सिंह कोठारी, समाजसेवी रणधीर भूकर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अनिल जांगिड़ रहे। उन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का समाधान अब संभव हो गया है।
ग्रामीणों ने विधायक काला का साफा और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। बोरवेल शुरू होने पर गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने जल संकट से राहत मिलने पर खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर इंद्राज कुल्हरी, जगदीश कोठारी, हरिराम जाखड़, राजपाल भगत, मदन कोठारी, राम सिंह जाखड़, उम्मेद जाखड़, जयलाल कुल्हरी, प्रेम कुल्हरी, जय नारायण कुल्हरी, सुरेश, रघुवीर, ओम प्रकाश जांगिड़, जगत सिंह कोठारी, पवन, सुनील, सुरेंद्र, अशोक, राजेश, राजवीर, अंतर सिंह, दरिया सिंह कोठारी, धर्मपाल, सांवरमल शर्मा, विनोद, बजरंग शर्मा, आमोद, महेंद्र सैन, धर्मवीर, गोकुल वर्मा, मोहर सिंह, राजेश वर्मा, रोहिताश, सुल्तान मास्टर, रामेश्वर कोठारी, कन्हैयालाल, दैलू जाखड़, मुरारी, प्यारेलाल, राम सिंह, महेंद्र, लीलाधर, दिलीप, शुभकरण शर्मा, विकास वर्मा, सुल्तान सैन, सचिन, सुरेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और मातृशक्ति मौजूद रहे। सभी ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नलकूप गांव के लिए जीवनरेखा साबित होगा।





