पिलानी, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में पिलानी कस्बे में राष्ट्रीय जाट महासंघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। महासंघ की पिलानी ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष विरेंद्र पूनियां के मार्गदर्शन में सर्वसमाज के लोगों ने एकत्र होकर आतंकवादियों का पुतला दहन कर कड़ी नाराजगी जताई।

प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से आतंकियों को त्वरित मृत्युदंड देने की मांग की। उनका कहना था कि इस तरह की घटनाओं से देश के नागरिकों में भय का माहौल है, जिसे समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है।
विरेंद्र पूनियां ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस निर्मम हमले ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवादियों को सख्त सजा नहीं दी जाएगी, तब तक इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि दोषियों को शीघ्र फांसी दी जाए, ताकि देश में शांति और सुरक्षा का वातावरण बहाल हो सके।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें जगदीश, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजीत पूनिया, अशोक पूनिया, परमजीत, वीर सिंह पूनिया, संदीप पूनिया, शुभम, सतबीर मास्टर, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, होशियार सिंह और जगवीर शामिल रहे।

इस दौरान लोगों ने दोहराया कि आतंकवाद के विरुद्ध समाज को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी और सरकार को भी कठोर नीति अपनानी होगी, ताकि देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।